एक महिला का डायन का आरोप लगाकर मारपीट आने में दिया आवेदन

एक महिला का डायन का आरोप लगाकर मारपीट आने में दिया आवेदन

 एक महिला का डायन का आरोप लगाकर मारपीट थाना में दिया आवेदन 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथा बारी पंचायत अंतर्गत अहिरा गांव में रविवार को एक महिला के साथ डायन का आरोप लगाकर गाली गलौज एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पिड़ित महिला स्वर्गीय बंधु दास की पत्नी धोली देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही मिट्ठू दास, मुरारी दास एंव शांति देवी के विरुद्ध कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि नामजद अभियुक्त के घर किसी को सर में भी दर्द होता है तो मेरे ऊपर आरोप लगाता है कि डायन के ही चलते घर में परेशानी होता है बराबर मेरे घर आकर बेवजह गाली गलौज एवं पैखाना पिलाने का प्रयास करता है। जब हम इसका विरोध करते हैं तो उन लोगों ने डायन का आरोप लगाकर समाज से बाहर कर देने की धमकी देता है। अभियुक्तों के द्वारा बराबर झूठा आरोप लगाकर कहता है कि तुम मंत्र तंत्र से मेरे बच्चों का तबीयत खराब कर देती  हो। जब हम यह सब बात का विरोध करते हैं तो बराबर मेरे साथ मेरे घर पर आकर मेरे पुत्र और हमको को बराबर धमकी देता है ।इसके पूर्व में भी कटोरिया थाना में आवेदन दिए थे लेकिन कटोरिया थाना के द्वारा कोई कार्रवाही नहीं होने के चलते मन भर गया है और बराबर इसी के चलते नामजद अभियुक्त बराबर मेरे घर पर आकर भद्दी भद्दी गाली गलौज करता है। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Post a Comment

0 Comments