बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा बाबू की प्रतिमा का सम्राट चौधरी के द्वारा किया गया अनावरण

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा बाबू की प्रतिमा का सम्राट चौधरी के द्वारा किया गया अनावरण

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा बाबू की प्रतिमा का सम्राट चौधरी के द्वारा किया गया अनावरण 


तारापुर (मुंगेर ) क्षेत्र के विधायक सह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्षेत्र के रामपुर नहर मोड़ स्थित बिहार के  प्रथम मुख्यमंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी श्री बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया  । अपने संबोधन में बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ देश की आजादी में श्री बाबू की सक्रिय भूमिका रही है । उपमुख्यमंत्री जी ने बताया कि आजादी हासिल करने के लिए काला पानी की सजा काटी । मुख्यमंत्री बनने के साथ ही बिहार एवं देश के विकास के लिए कृत  संकल्पित थे  । उन्हीं की देन है कि आज हनुमाना डैम खड़कपुर झील इत्यादि  किसानों की समृद्धि के लिए उल्लेखनीय कार्य किए । आदरणीय श्री कृष्णा बाबू ने ही बिहार के विकास के लिए बहुत बड़ा काम किया और उनके बाद नीतीश कुमार जी ही बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं । सुल्तानगंज से गंगा का जल हनुमाना डैम तक लाने की योजना , खड़कपुर झील तक पहुंचने की योजना का कार्य किया जा रहा है । एस एच 22 को फोर लेन सड़क  में बदलने का कार्य  , सुल्तानगंज तारापुर कटोरिया नई रेल लाइन का निर्माण , संग्रामपुर में 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक इकाई की योजना, सरकार भवनों का निर्माण एवं भी बंद को पर्यटक विकास जैसी योजनाएं प्रगति पर है । विधायक कुमार प्रणय ने अपने संबोधन में श्री कृष्णा बाबू के किए गए कार्यों को गिनाया जिसमें मुख्य रूप से बरौनी को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का बहुत बड़ा योगदान रहा है । साथ ही पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित किया । तत्पश्चा टी खैरा खेल मैदान पहुंचकर प्रधानमंत्री के मां की बात सुना गया । इसी क्रम में श्री चौधरी संग्रामपुर प्रखंड स्थित अंबेडकर भवन पहुंच नगर पंचायत के विकास के लिए 2.5 करोड़ योजनाओं का  शिलान्यास किया  साथ ही साथ स्थानीय  नागरिकों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी गई । इस मौके पर लोजपा के मिथिलेश कुमार सिंह , जदयू नेता लोक प्रकाश सिंह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह ,‌ पूर्व मुखिया प्रकाश सिंह  , शिक्षाविद शिवकुमार शर्मा, एवं मुकेश शर्मा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments