साढ़े छह लाख की योजना योजनास्थल से गायब,जांच की मांग

साढ़े छह लाख की योजना योजनास्थल से गायब,जांच की मांग

बांका:मनरेगा योजना में स्थानीय पदाधिकारियों के नाक के नीचे एक बड़ा योजना घोटाला सामने आया है। इसमें जहां चांदन पंचायत के पूर्व मुखिया छोटन मंडल द्वारा अजगैबीनाथ देवघर पक्की सड़क से कलुआ घाट होते हुए गौरीपुर सीमा तक नाली निर्माण की योजना पास कराई गई। जिसमें मजदूरी के नाम पर 276 मजदूर के लिए 48,852 रु जबकि 18 अगस्त 2019 से 21 अप्रैल 2023 तक कुल 3,56,326 रुपये की निकासी कर लिया गया है। और काम को पूरा दिखाते हुए बकाया राशि 2,95,060 रु की मांग की गई हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जिस योजना के लिए राशि की निकासी और बकाया की मांग की गई है वह योजना जरजमीन पर से गायब है। इस बात का खुलासा वर्तमान मुखिया अनिल कुमार द्वारा सामने लाया गया है। और वर्तमान पीओ से इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है।इस संबंध में पीओ रामानुज कुमार ने बताया कि यह योजना मेरे कार्यकाल का नहीं है फिर भी इस योजनास्थल की समुचित जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments