मुरादपुर में सरस्वती पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कवि सम्मेलन का किया गया है आयोजन

मुरादपुर में सरस्वती पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कवि सम्मेलन का किया गया है आयोजन

रजौन, बांका :- माँ शारदा पूजन के दूसरे दिन ' विस्डम इन्टरनेशनल स्कूल मुरादपुर रजौन के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिक्षण संस्थान के निदेशक विकास कुमार‌आर्य के विशेष प्रयास से इस मौके पर एक भव्य कवि- सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। उपस्थित साहित्यकारों, संस्थान के शिक्षकों एवं निदेशक के माता-पिता आदि ने सामुहिक रुप से दीप-प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने तरह -तरह के आयटम शाॅग प्रस्तुत किया। कवि-सम्मेलन का शुभारंभ गोड्डा से पधारी कवयित्री अनीता प्रियदर्शिनी के सरस्वती -वंदना से हुआ। चित्रकूट से पधारे अभिषेक शुक्ल नीरज ने अपने ललित छन्दों से सबका मन मोह लिया। डॉ अचल भारती एवं समीर सिंह राठौर ने अपनी ओज पूर्ण हुंकार मरती कविताओं से श्रोताओं के दिलो-दिमाग को झकझोर दिया। अदयेश रवि ने व्यंग- बाण छोडे और को सोचने पर विवस किया। डॉ नवीन‌ निकुंज एवं अमित कुमार राय ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को आकर्षित किया। 
 कवि - सम्मेलन की अध्यक्षता 
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद एवं जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती ने किया तथा संचलन डी.एन. सिंह महाविद्यालय भूमिका रजौन‌ के इतिहास प्रवक्ता डॉ. नवीन निकुंज ने किया।

रिपोर्ट :- केआर राव

Post a Comment

0 Comments