पुलिस ने नहीं दिया झंडे को सलामी,लोगों में आक्रोश

पुलिस ने नहीं दिया झंडे को सलामी,लोगों में आक्रोश

बांका: चांदन प्रखंड अंतर्गत गणतंत्र दिवस में पहली बार झंडे को सलामी देने पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण कुछ देर तक काफी विवाद हुआ। यह मामला सबसे पहले भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडेय ने उठाते हुए इस परंपरा को तोड़ने वाले पुलिस पदाधिकारी पर झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया।हंगामा इतना तूल पकड़ गया कि थाना परिसर में झंडोत्तोलन में बीडीओ अजेश कुमार सीओ रविकांत कुमार और प्रमुख रवीश कुमार शामिल नहीं हुए। इस संबंध में बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि थाना को हर बर्ष की तरह लिखित सूचना उपलब्ध कराया गया था। लेकिन जानबूझ कर इस पुरानी परम्परा को तोड़ने का काम किया है जिससे यहां की आम जनता काफी आहत हुई है। जबकि थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि सूचना मिली थी लेकिन मुझे 9,30 का आभाष था।जबकि झंडोत्तोलन नौ बजे था। भूल हुई एक बार फोन पर भी जानकारी दे देना चाहिए था। अब दुबारा ऐसा नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments