सेवानिवृत्ति पर 2 शिक्षकों को दी गई साल के अंतिम दिन भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति पर 2 शिक्षकों को दी गई साल के अंतिम दिन भावभीनी विदाई

रजौन, बांका : वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लश्करी के दो शिक्षक नवीन कुमार यादव एवं शारीरिक शिक्षक बांकेबिहारी सिंह को विद्यालय परिवार एवं शिक्षक संघ की ओर से समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा  किया गया। मंच संचालन उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक विरेंद्र प्रसाद सिंह,जयराम चौधरी, प्रवीण कुमार सिंह,प्रवीण कुमार,ब्रजेश सहनी,मिथिलेश कुमार सिंह, अमित कुमार,संजीव कुमार मुख्य रूप से शिरकत कर रहे थे। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्रवण मंडल सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव भारतेंदु, वरीय उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदीप कुमार सिंह,भवानी शंकर दीपक कुमार सिंह, राजीव कुमार, नवीन कुमार परशुराम प्रसाद यादव, विवेकानंद राव,ओम प्रकाश आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।ग्रामीणों, शिक्षकों व बच्चों ने अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई दी।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments