एंटी लीकर टीम ने संझा रेलवे हाल्ट के समीप से 48 लीटर लैला ब्रांड का देसी शराब किया बरामद

एंटी लीकर टीम ने संझा रेलवे हाल्ट के समीप से 48 लीटर लैला ब्रांड का देसी शराब किया बरामद

रजौन, बांका : गुप्त सूचना पर एंटी लीकर टीम ने शुक्रवार की सुबह भागलपुर मंदार हिल रेल खंड स्थित संझा रेलवे हाल्ट के पूरब स्थित लैला ब्रांड का 160 बोतल 300 एमएल का देसी शराब बरामद किया है। एंटी लीकर टीम प्रभारी अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिलने की स्थिति में शराब बरामद की गई है। बरामद शराब लैला ब्रांड का 48 लीटर है। शराब प्लास्टिक की बोरी में संझा रेलवे हाल्ट के पूरब स्थित बरामद हुई है। शराब तस्करों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है ट्रेन से उतर कर शराब तस्कर ले जा रहा था। इसी बीच पुलिस की भनक मिलते ही शराब तस्कर शराब छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित एंटी लीकर टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments