बांका: बेलहर प्रखंड क्षेत्र के चिगुलिया खेल मैदान पर बुलेट स्पोर्टिंग क्लब बसमाता द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। फाइनल मुकाबला चांदन और केंदुआघुटु टीम के बीच खेला गया। चांदन की टीम 1-0 से विजयी हुई। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। साथ में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूरज हांसदा, मुखिया विजय हांसदा आदि थे। प्रथम पुरस्कार चांदन की टीम को 40 हजार रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार केंदुआघुटु की टीम 30 हजार और तृतीय पुरस्कार घुठिया की टीम को 15 हजार, चतुर्थ पुरस्कार आश्रम नगर बांका को 10 हजार रुपये दिया गया। रेफरी सामल मुर्मू थे। जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जरूरत है उसे निखारने की।
इस मौके पर अध्यक्ष फिलि़फ टुडू, फादर माइकल हांसदा, प्रेम टुडू, संजय किस्कू, मनोज हेम्ब्रम, अभिनीत बेसरा, जावेद किस्कू, आनंद बेसरा आदि उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...