शंभुगंज ( बांका ) : क्षेत्र में मंगलवार की शाम छिटपुट बारिश से ठंड में कनकनी बढ़ा दी है बुधवार को दिनभर सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ जिस वजह से मौसम सर्द रहा बदलते मौसम में आलू एवं सरसों फसल में झुलसा बिमारी लगने की संभावना बढ़ गई है इससे किसानों की बेचैनी साफ तौर पर दिख रही है इधर ठंड में कनकनी से स्थानीय लोगों द्वारा अलाव की मांग तेज हो गई है जनजागरण अभियान समिति के संयोजक रामजी यादव ,विभूति प्रसाद सिंह ,राजाराम सिंह ,गौतम साह , मुकेश कुमार सहित अन्य ने सीओ से अलाव जलाने की मांग की है सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाजार के बस पड़ाव , यूको बैंक एवं झखरा नहर मोड़ एवं अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था है बताया कि मिर्जापुर बाजार सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी ।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...