मृतक के परिजनों के बीच रजौन के नवनिर्वाचित उप प्रमुख गुड्डू राजा ने कंबल बर्तन साड़ी आदि का किया वितरण

मृतक के परिजनों के बीच रजौन के नवनिर्वाचित उप प्रमुख गुड्डू राजा ने कंबल बर्तन साड़ी आदि का किया वितरण

रजौन,बांका: रजौन नवनिर्वाचित उप प्रमुख गुड्डू राजा ने अपने समर्थक पंचायत समिति सदस्यों के साथ राजावर गांव पहुंच कर मृतक 5 बच्चों के पीड़ित परिजनों के बीच जाड़े का कंबल, साड़ी एवं बर्तन आदि का वितरण किया है। मालूम हो मंगलवार की शाम को भोजन पकाने के क्रम में गैस पाइप लीकेज होने की स्थिति में अशोक पासवान की तीन पुत्री एक पुत्र एवं भाई प्रकाश पासवान  की एक पुत्री की दर्दनाक तरीके से मौत घटनास्थल पर हो गई थी। इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे संज्ञान में लेते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सहित 20 लाख रुपए से संबंधित चेक रजौन अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बुधवार को स्वयं राजावर पहुंच कर कैंप करते हुए प्रधान किया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार 28 दिसंबर को घटना की जानकारी मिलने के साथ डीएम सुहर्ष भगत, पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता,एसडीओ डॉ प्रीति घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों कैंप करते हुए सभी मृतक के पांचों  शवों का उसी रात में ही पोस्टमार्टम कराने के उपरांत भागलपुर बरारी श्मशान घाट में पुलिस प्रशासनिक देख रेख एवं पहल पर दाह संस्कार करवा दिया गया था। 4 बच्चियां एवं एक बच्चे सहित पांचो को आग दादा बनवारी लाल पासवान ने दिया था। नवनिर्वाचित उप प्रमुख महागामा ग्राम निवासी गुड्डू राजा द्वारा कंबल बर्तन साड़ी वितरण के क्रम में प्रमुख उम्मीदवार ऋतु पराग, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिराज अली, अशोक रजक,दिलीप दास,अरुण रजक, प्रदीप कुमार यदु,पंकज कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह,संदीप सिंह के अलावे धोरैया जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,जदयू वरिष्ठ नेता संजय पंडित,पवन पंडित,कमल पंडित,प्रकाश सिंह, संजय सिंह,नंद किशोर पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मालूम हो इसके पूर्व बुधवार को ही जदयू पूर्व विधायक मनीष कुमार अपने जदयू राज्य परिषद सदस्य सह कहलगांव जदयू विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, पूर्व जिला पार्षद उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी आदि के साथ मृतक के परिजनों के घर पर पहुंच कर पूर्व विधायक मनीष कुमार एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने पांच -पांच हजार  रुपए सहायता राशि के रूप में सहायता राशि के रूप में सहयोग किया था। मालूम हो इसके पूर्व राजद स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने भी घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार 28 दिसंबर को ही पहुंचकर हृदय विदारक घटना की गहरी संवेदना प्रकट किया था।इस बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी अन्य लोग साथ थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments