शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड में पिछले एक पखवारे से प्रमुख एवं उपप्रमुख पदों पर चल रहे दावेदारी का पटाक्षेप बुधवार को हो गया पौकरी पंचायत से निर्वाचित सुमन कुमार सुमन प्रमुख बने ,जबकि भरतशीला पंचायत के अरूण राय का चयन उपप्रमुख के रूप में हुआ हलांकि इससे पहले सुमन कुमार की पत्नी नीतू देवी 2011 में प्रमुख रह चुकी हैं इस बार सुमन ने निवर्तमान प्रमुख श्वेता कुमारी को पराजित कर दिया है प्रखंड में सांतवें चरणों का पंचायत चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से ही प्रमुख और उपप्रमुख की दावेदारी के लिए रस्साकशी शुरू हो गई थी सुमन कुमार एवं निवर्तमान प्रमुख श्वेता कुमारी के पति विपीन यादव के गुट पंचायत समिति को रिझाने में जूट गए गोनों गुटों के समिति सदस्यों ने नेपाल और झारखंड का सैर करने की चर्चा रही क्षेत्र में एक पखवारे तक विभिन्न तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा अंत में चुनाव परिणाम निकलने के साथ ही चर्चाओं पर पूर्णविराम लग गया एक गुट में खुशी का इजहार तो दूसरे गुट के समर्थकों में उदासी की छाया दिखाई दी ।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...