बांका: बांका जिले के चांदन प्रखंड के बिहार झारखंड की सीमा पर अवस्थित बिरनिया पंचायत के झिगाझाल गांव के ग्रामीणों की पैतृक जमीन पर फर्जी केबाला के आधार पर घेराबंदी को लेकर करीब एक 100 की संख्या में आये अपराधियो ने जमकर बबाल किया।इसी जमीन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे झारखंड से आए एक 100 मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उस जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी। गांव वाले को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, सभी लोग उस जमीन पर आने लगे। अपराधियों ने ग्रामीणों को भगाने के लिए कई ग्राउंड गोली और कई जगहों पर बम विस्फोट किया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए, और इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच अपराधियों की पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। जबकि उसी जगह पर काम कर रहे तीन ट्रैक्टर में से दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया। जिससे वह पूरी तरह जल गया ।जबकि एक मोटरसाइकिल एक पिकअप और एक ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के कुछ लोगों ने यह जमीन फर्जी तरीके से खरीद किया है। जबकि 34 एकड़ 67 डिसमिल जमीन पर इन दिनों झिंगाझाल के ग्रामीणों ने बांका व्यवहार न्यायालय में अधिकार वाद किया है जो चल रहा है। झिंगाझाल के नरेंद्र चौधरी ने बताया कि कई बार अंचल और थाना को आवेदन देने के बावजूद इस पर रोक लगाने की कोई प्रक्रिया नहीं की गई। इसी कारण इस प्रकार की घटना घटी है। घटना स्थल के पास जो सड़क है वह झारखंड और बिहार को बांटती है। इसलिए जली हुई तीन गाड़ी झारखंड की ओर था। इसलिए जसीडीह थाना प्रभारी और देवघर एसडीपीओ पवन कुमाए भी घटनास्थल पर आ गए थे। जबकि दो मोटरसाइकिल एक पिकअप और तीन ट्रेक्टर बिहार सीमा में था जिसके लिए चांदन थाना अध्यक्ष और बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। बाद में पता चला कि ग्रामीणों द्वारा उसी घटना शामिल नो अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गांव में पकड़ रखा है। इसी जानकारी पर चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार औऱ एसडीपीओ प्रेमचंद सिह ने सभी लोगों को थाना लाया गया है और पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि यह काफी पुराना जमीन विवाद है।इसकी गहराई से जांच कर विशेष जानकारी बाद में दी जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...