मेगा शिविर के माध्यम से 10 चिन्हित स्थानों पर 750 को लगाया गया कोरोना टीका

मेगा शिविर के माध्यम से 10 चिन्हित स्थानों पर 750 को लगाया गया कोरोना टीका

रजौन, बांका: बुधवार को मेगा शिविर लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन हेड क्वार्टर सहित 10 चिन्हित स्थानों पर 750 लोगों को कोवैक्सीन, बूस्टर डोज एवं कोरोना का टीका लगाया गया है। रजौन सहित कई चिन्हित स्थानों पर 15 से 18 बस उम्र के किशोर किशोरियों एवं युवक-युवतियों को कोवैक्सीन टीका के लिए भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि बुधवार को रजौन सीएचसी सहित सभी 10 चिन्हित स्थानों पर 750 लोगों को टीका लगाया गया है। दूसरा डोज नौ माह पूरा करने वाले प्रिकॉशन के रूप में फ्रंटलाइन वर्करों एवं 60 से अधिक उम्र वाले को बूस्टर डोज भी लगाया गया है। रजौन सीएचसी में सुमित कुमार, एएनएम लीलू भारती, अमिषा, संध्या सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने में सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments