रजौन एवं कटियामा गांव से 10 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

रजौन एवं कटियामा गांव से 10 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

रजौन, बांका : गुप्त सूचना पर रविवार की देर संध्या छापेमारी के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग रजौन बाजार स्थित राहुल कुमार के घर से 150 ग्राम गांजा बरामद हुई थी। राहुल कुमार के द्वारा बताए गए ठिकानों पर खैरा पंचायत के मुख्य सड़क मार्ग स्थित कटियामा गांव में छापेमारी के क्रम में मनोज पोद्दार एवं दिलीप पोद्दार के घर से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुई है। छापेमारी में रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार राम, पीएसआई सुनील कुमार मंडल एवं काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशक्त बल कैंप कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर रजौन बाजार के गांजा तस्कर राहुल कुमार एवं कटियामा गांव के अखिलेश कुमार तथा अभिषेक कुमार को धर दबोच लिया गया। रजौन थाने में थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते हुए गांजा तस्करी एवं बिक्री करने के आरोप में व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। आरोपित में से रजौन बाजार के राहुल कुमार, कटियामा गांव के अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज पोद्दार एवं दिलीप पोद्दार का नाम शामिल है। 5 आरोपितों में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया शेष मनोज पोद्दार एवं दिलीप पोद्दार को भी जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments