10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार से पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है  गिरफ्तार तस्कर कैलाश उर्फ कैलू मंडल है  गिरफ्तारी मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ,सअनि उमेश प्रसाद सहित अन्य पुलिस बलों ने किया  थानाध्यक्ष ने बताया कि मिर्जापुर बाजार के समीप तालाब किनारे कैलाश मंडल पान गुमटी चलाने का काम करता है  इस गुमटी के आढ़ में शराब बिक्री का भी खेल करता था सूचना पर जैसे ही कैलाश मंडल के दुकान में छापेमारी किया ,पुलिस वाहन देख भागने लगा जिस पर पुलिस ने खदेड़कर तस्कर कैलाश को दबोच लिया बताया कि आरोपित कैलाश मंडल को बांका जेल भेजा गया सूत्रों की मानें तो मिर्जापुर बाजार में शराब तस्करी का खेल काफी दिनों से चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments