कोरोना टीका का दूसरा डोज समय के पूर्व लेने वाले 11 लोगों को लगातार पांच वें सप्ताह भी लकी ड्रा के तहत वितरण किया गया पुरस्कार

कोरोना टीका का दूसरा डोज समय के पूर्व लेने वाले 11 लोगों को लगातार पांच वें सप्ताह भी लकी ड्रा के तहत वितरण किया गया पुरस्कार

रजौन, बांका : वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना काल से बचने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों को प्रेरित करने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पांच वें सप्ताह गुरुवार को भी जिन 11 लोगों द्वारा कोरोना का दूसरा डोज निर्धारित समय सीमा के पूर्व लिया गया था। ऐसे लोगों को लकी ड्रा में शामिल करते हुए प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में मिल्टन इंसुलेटेड वॉटर बोतल एवं प्रथम बंपर पुरस्कार के रूप में उषा कंपनी का मिक्सर ग्राइंडर देकर सम्मानित करते हुए लोगों को प्रेरित किया गया। वैसे पुरस्कार पाने वाले में से बंपर प्रथम पुरस्कार के लिए श्याम सुंदर यादव एवं सांत्वना पुरस्कार के रुप में दीपक कुमार यादव, सिकंदर हरिजन, राधे मंडल, सदानंद मंडल, चांदनी कुमारी, गीता देवी, रानी देवी, सुबाला कुमारी, पिंकी कुमारी का नाम शामिल है। सीएचसी प्रभार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रूबी रेड्डी, हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन द्वारा दिया गया। इस मौके पर डीक्यूएमसी अनुपम कुमार भगत, फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर केयर इंडिया के प्रणोपम कुमार, यूनिसेफ विक्रम कुमार,बीसीएम शिवपूजन सहाय, सीबीसी शिवनंदन सिंह, अनंत कुमार, राकेश कुमार, गोविंद कुमार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आदि उपस्थित थे। सीएचसी डॉक्टर रूबी रेड्डी एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया लकी ड्रा 35 दिन यानी लगातार 7 सप्ताह तक प्रत्येक को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किए जाने का अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट:, केआर राव 

Post a Comment

0 Comments