प्रशासन ने फिर चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 11 सौ रुपए की हुई राजस्व वसूली

प्रशासन ने फिर चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 11 सौ रुपए की हुई राजस्व वसूली

रजौन, बांका: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गई है। लगातार सातवें दिन रविवार को भी जिला प्रशासन के आदेश पर बिना मास्क के घूम रहे गैर जिम्मेवार लोगों की पुलिस प्रशासन ने खबर ली। आम यात्रियों सहित अन्य लोगों से 11 सौ रुपए की राजस्व वसूली की गई। सघन मास्क चेकिंग अभियान के क्रम में बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, एसआई मोहम्मद आफताब आलम, हेमंत झा सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल मौजूद थे। पुलिस ने रविवार को मुख्य सड़क मार्ग पुनसिया बाजार, खैरा मोड़ तेरहमाईल चौक एवं स्टेशन मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया। यह और बात है कि इसके बावजूद क्षेत्र के लोग इस दिशा में सजग नहीं हो रहे हैं।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments