नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर किए गए श्रद्धासुमन अर्पित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर किए गए श्रद्धासुमन अर्पित

रजौन, बांका : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिंद फौज के संस्थापक व महान देशभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रजौन, पुनसिया, नवादा बाजार, बामदेव, संझा-श्यामपुर, टेकनी सहित दर्जनों स्थानों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस कड़ी में दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भुसिया, रजौन के प्रांगण में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वीं जयंती के अवसर पर नेताजी के तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि महाविद्यालय परिवार की ओर से दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, प्रो. अनिल कुमार राव, प्रो. सर्वोदय कुमार राव, प्रो. गंगाधर सिंह, प्रो. एजाज अहमद खान, मुनेश्वर, अनिरुद्ध, सुबोध के अलावे महाविद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, रेशम कुमारी, मधु कुमारी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर श्यामपुर-टेकनी के चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के साथ ही साथ भारत के आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की आहुति भी दी गई। इस कार्यक्रम में चैती दुर्गा पूजा समिति श्यामपुर के अध्यक्ष नित्यानंद झा, ग्राम स्वराज मोर्चा के अध्यक्ष राजीव पासवान, संझा-श्यामपुर पंचायत के सरपंच पति मनोज कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टेकनी मंडल के मंडल कार्यवाह राजकुमार भारती, हिंदू जन जागरण संयुक्त शाखा के शाखा कार्यवाह जितेंद्र ठाकुर, मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार साह, स्वयंसेवक प्रदीप साह, सिकंदर यादव, गुड्डू कुमार, अमरजीत कुमार, हिमांशु कुमार, सुमित कुमार, सागर कुमार, आयुष कुमार, दीपक कुमार, मिथुन कुमार, निलेश यादव, संझा-श्यामपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन साह सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments