एंटी लिकर छापेमारी टीम दस्ता ने 14 बोतल शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा

एंटी लिकर छापेमारी टीम दस्ता ने 14 बोतल शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा

रजौन, बांका : गुरुवार की सुबह एंटी लिकर छापेमारी टीम दल प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में रजौन-चकसफिया गांव के विभीषण कुमार के घर के समीप से लैला कंपनी का 14 बोतल 300 एमएल का शराब बरामद किया है। मौके पर विभीषण कुमार को गिरफ्तार कर थाना हाजत में बंद कर रखा है। एंटी लिकर टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया थाना में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अलग-अलग शराब के मामले में खैरा पंचायत खिड्डी ग्राम निवासी बंटी यादव एवं रजौन थाना कांड संख्या 413/2020 के आरोपी घुटिया गांव के पवन यादव को कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट केआर राव 

Post a Comment

0 Comments