लगातार तीसरे दिन 15 से 18 वर्ष उम्र के 350 किशोर-किशोरियों को लगाया गया कोरोना का पहला डोज

लगातार तीसरे दिन 15 से 18 वर्ष उम्र के 350 किशोर-किशोरियों को लगाया गया कोरोना का पहला डोज

रजौन, बांका: कोरोना के खतरों से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष उम्र वाले किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोरोना टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे दिन बुधवार 5 दिसंबर को रजौन हेड क्वार्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित उत्क्रमित इंटर स्तरीय हाई स्कूल मझगांय, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी, पुनसिया, इंटर स्तरीय हाई स्कूल नवादा बाजार चिन्हित स्थानों पर 15 से 18 वर्ष उम्र वाले 350 किशोर-किशोरियों के बीच कोरोना का कोवैक्सीन टीका लगाया जा सका है। सीएचसी हेल्थ मैनेजर ने बताया कि अब तक तीन जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक करीब एक हजार 15 से 18 वर्ष उम्र वाले किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन लगाया जा सका है। तीसरे दिन कोवैक्सीन टीका लगाने के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किशोरियों की काफी संख्या देखी गई। कोवैक्सीन का टीका लगाने वाले में से कॉलेज 12 वीं की छात्रा तपसीलता, साक्षी, कल्पना, सुप्रिया, नीतू,  राजलक्ष्मी, मीनू, शिल्पा एवं दसवीं कक्षा की छात्रा लूसी कुमारी, वर्षा कुमारी आदि थी। कोवैक्सीन लेने के क्रम में सभी छात्रा काफी उत्साहित देखी जा रही थी। छात्राओं ने बताया यह हम लोगों के लिए जिंदगी जीने का सुनहरा मौका है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय परिसर के 85 बच्चियों का कोरोना सैंपलिंग ली गई है। जिसमें से पांच बच्चियों का आरटीपीसीआर जांच के लिए जिला से लेकर पटना भेजी गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के कोरोना से संक्रमित होने की खबर पर अस्पताल से लेकर प्रखंड वासियों में भी हड़कंप मच गया है। मालूम हो इसके पूर्व भी विद्युत स्टेशन स्थित एक महिला को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पर उक्त मोहल्ले को बॉस बल्ला लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस प्रकार एक एएनएम को भी पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है उक्त रजौन सीएससी में पूर्व पदस्थापित एएनएम का शिक्षक पति भी कोरोना संक्रमित होने की खबर है। शिक्षक धोरैया प्रखंड के विद्यालय में पदस्थापित है। रजौन में अपना निजी आवास रहने की वजह से यहीं से आ जाया करता है। रजौन सीएचसी प्रभारी सहित अन्य होम आइसोलेट में है।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments