डीएन सिंह कॉलेज भूसिया सहित तीन स्थानों पर कैंप करते हुए 15 से 18 वर्ष उम्र के 400 बच्चों को लगाया गया कोरोना टीका

डीएन सिंह कॉलेज भूसिया सहित तीन स्थानों पर कैंप करते हुए 15 से 18 वर्ष उम्र के 400 बच्चों को लगाया गया कोरोना टीका

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के डीएन सिंह कॉलेज भूसिया, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी एवं उपरामा तीन स्थानों पर शिविर लगाकर 15 से 18 वर्ष के 400 बच्चों के बीच कोरोना का कोवैक्सीन लगाया गया। प्रथम दिन टीकाकरण का शुभारंभ राष्ट्रीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी में विधिवत फीता काटकर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने की है। प्रथम दिन 12 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच कोवैक्सीन का टीका लगाने को लेकर कॉलेज एवं हाई स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह एवं खुशी देखी जा रही थी। धौनी एवं डीएन सिंह कॉलेज भूसिया में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी कोवैक्सीन लगवाया। इस मौके पर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी एचएम कुमार दिनकर, मिथुन कुमार पासवान, फैमिली प्लानिंग केयर इंडिया प्रणोपम कुमार सिंह, यूनिसेफ विक्रम कुमार, डाटा आपरेटर नीरज कुमार यादव, एएनएम प्रियंका कुमारी, संध्या, नीलू कुमारी, आशा कार्यकर्ता मंजू देवी कोवैक्सीन लेने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड या कॉलेज हाई स्कूल द्वारा निर्गत आईडी कार्ड के आधार पर पंजीयन करते हुए कोवैक्सीन का टीका लगवा रहे थे। धौनी हाई स्कूल की छात्रा शबनम कुमारी, खुशी, ब्यूटी, जागृति, संगीता, लवली, रेखा, प्रियंका, कोमल, खुशबू, लक्ष्मी, अंशु आदि ने बताया आज का दिन हम सभी बच्चों के लिए सदा यादगार रहेगा। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया 28 दिन के बाद फिर इन्ही चिन्हित स्थानों पर कोवैक्सीन का दूसरा दोज लगाया जाएगा।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments