15 -18 उम्र के किशोरों में टीकाकरण के लिए  चलाया गया महाअभियान

15 -18 उम्र के किशोरों में टीकाकरण के लिए  चलाया गया महाअभियान

 दिव्यांशु राठौर



शंभूगंज (बांका):सोमवार को प्रखंड में 15 - 18 उम्र के किशोरों में टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाया गया  जिसमें करीब सौ किशोरों ने राहत का टीका लिया इसके लिए प्रखंड के चिह्नित 18 विद्यालयों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया  हरेक केंद्र पर दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई थी अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के कारण टीकाकरण के लक्ष्य में कमी रही  बताया कि टीकाकरण अभियान में विद्यालय प्रधान की भी रूचि कम है  जिस कारण कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अस्पताल से कर्मी समय पर वैक्सीनेशन बाक्स लेकर विद्यालय तो पहुंच जाते हैं , लेकिन छात्र - छात्राओं की उपस्थिति नहीं होने के कारण कर्मियों को खाली बैठना पड़ जाता है अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने बताया कि कोरोना का जंग जीतने में विद्यालय प्रधान के साथ - साथ अविभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments