रजौन एवं नवादा थाना पुलिस ने 15 लीटर देसी विदेशी शराब किया जब्त

रजौन एवं नवादा थाना पुलिस ने 15 लीटर देसी विदेशी शराब किया जब्त

रजौन, बांका: गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में रजौन एवं नवादा सहायक थाना पुलिस ने 15 लीटर देसी विदेशी शराब जब्त किया है। रजौन थाने में मामला एंटी लीकर टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने दर्ज कराई है। दर्ज मामले में बताया है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में पुनसिया बस्ती से नवीन दास के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। शराब तस्कर को मौके पर हिरासत में लेकर थाना हाजत में बंद कर दिया गया है। छापेमारी के क्रम में एंटी लीकर टीम प्रभारी सहित थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं पुरुष महिला सशस्त्र बल कैंप कर रहे थे। वहीं नवादा सहायक थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक चंचल कुमार ने नवादा-बामदेव सड़क मार्ग स्थित रानीटीकर दुर्गा मंदिर के समीप से 14 बोतल विदेशी शराब 375 एमएल कुल मात्रा 5 लीटर 250 ग्राम मोटरसाइकिल के साथ जब्त किया गया हैं। नवादा सहायक थाने में मामला प्रशिक्षु अवर निरीक्षक चंचल कुमार के बयान पर दर्ज की गई है।


रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments