चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे 15 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे 15 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय में सोमवार को एक साथ कोरोना विस्फोट सामने आया है।जिसमे जांच कराने के बाद कुल 15 कर्मी संक्रमित पाये गये। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी देकर संक्रमित सभी कर्मी होम आइसोलेशन में चले गए है। जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ही जांच शिविर लगाया गया था। जिसमे बीडीओ राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य के अलावे कल्याण पदाधिकारी,एम ओ,उर्दू अनुवादक,निम्न वर्गीय लिपिक एक,उच्च वर्गीय लिपिक एक,आवास सहायक दो,तीन डाटा ऑपरेटर,परिचारी एक,लेखापाल आवास एक,टेक्नीशियन एक का रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर को आम लोगो के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वही बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि ऑन लाइन जो भी काम होगा वह जारी रहेगा। साथ ही अन्य आमजनों से अपील है कि कोरोना किसी को पहचान कर नही आता है इसलिए  आप सतर्क रहें,मास्क लगाकर रहे,शारीरिक दूरी को बना कर रखे। साथ ही अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।


Post a Comment

0 Comments