प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर रजौन सीएचसी परिसर में 160 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दो सौ लोगों को लगा बूस्टर डोज

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर रजौन सीएचसी परिसर में 160 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दो सौ लोगों को लगा बूस्टर डोज

रजौन, बांका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन परिसर में सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत आयोजित शिविर में 160 प्रसूताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सीएचसी परिसर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमारी अर्चना प्रसाद एवं डॉक्टर रूबी रेड्डी ने कहा कि महिलाओं को नियमित रूप से अस्पताल में जांच करवानी चाहिए ताकि माता और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें साथ ही समय पर उपचार दिया जा सके। इस क्रम में उचित परामर्श भी दिया गया। शिविर में डॉक्टर ने 160  गर्भवती महिलाओं के लिए खून की जांच रक्तचाप, शुगर आदि की जांच करवा कर आवश्यक सुविधाओं की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि इस दौरान महिला के शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच की गई। इस दौरान रजौन सीएचसी डॉ. कुमारी अर्चना प्रसाद, डॉक्टर रूबी रेड्डी ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं एएनएम के सहयोग से प्रसूता महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाइयां दी। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवादा सहित कई स्थानों पर जांच नहीं की जा सकी है। वहीं जिन सरकारी कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों द्वारा नौ माह पूर्व कोरोना का दूसरा डोज लिया जा चुका था। ऐसे दो सौ फ्रंट लाइन वर्करों को सोमवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन एवं थाना परिसर में आयोजित विशेष शिविर में बूस्टर डोज लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में रखे गए बूस्टर डोज शिविर में एक भी शिक्षकों एवं कर्मियों को बूस्टर डोज नहीं लग सका। बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया बूस्टर डोज लेने के लिए काफी संख्या में शिक्षक आए हुए थे। नौ माह दूसरा डोज का समय पूरा नहीं हो सकने की स्थिति में शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों एवं द्वारा नहीं लगाया गया। शिविर में तैनात डाटा ऑपरेटर सुमित कुमार एएनएम प्रियंका कुमारी एवं प्रियंवदा ने बताया शिविर में सुबह से ही कैंप करने के बाद भी बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या शून्य रही। इस प्रकार सोमवार को भी 15 से 18 वर्ष उम्र के तीन सौ किशोर किशोरियों के बीच कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। बूस्टर डोज लेने के लिए थाना परिसर में रजौन एवं नवादा सहायक थाना एवं नवादा सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदार दफादार, पुरुष एवं महिला सशस्त्र बलों के जवानों ने बूस्टर डोज लेने के लिए भीड़ लगी हुई। इस प्रकार प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर में भी बूस्टर डोज एवं कोरोना सैंपलिंग जांच के लिए शिविर लगा हुआ था। सेंपलिंग में कई कर्मियों की आज भी पॉजिटिव पाई जाने की खबर है। पॉजिटिव पाई जाने की खबर पर प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments