स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उपस्वास्थ्य केंद्र गुलनी कुशाहा में फैल रही कोविड 19 संक्रमण का कचरा

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उपस्वास्थ्य केंद्र गुलनी कुशाहा में फैल रही कोविड 19 संक्रमण का कचरा


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 

शंभुगंज ( बांका ) : जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ लिया है  इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है खासकर प्रखंड में उपस्वास्थ्य केंद्रों की हालत बद से बदतर है प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में कूल उपस्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 24 है  जिसमें आधे से अधिक जगहों पर भाड़े के मकानों में केंद्र संचालित हो रहा है बांकि जगहों पर सरकारी भवनों की हालत बद से बदतर हैं ऐसे में उपस्वास्थ्य केंद्र गुलनी कुशाहा की बात करें तो यह केंद्र दशकों से बीमार है  हालत यह है कि कोरोना संक्रमण को दूर करने वाली उपस्वास्थ्य केंद्र लोगों में संक्रमण फैला रही है एक तो मरम्मती के बगैर उपस्वास्थ केंद्र जर्जर हो गई है  चारो तरफ गंदगी का अंबार है  इतना ही नहीं कर्मियों की लापरवाही से वैक्सीनेशन में उपयोग किया गया डिस्पोभेन,अथवा अन्य सर्जिकल सामान खुले में फेंक दी जाती है उपस्वास्थ्य केंद्र के ठीक पीछे बुनियादी विद्यालय है ऐसे में संक्रमण फैलने की आंशका बढ़ गई है 

केंद्र पर कचरा निस्तारण का नहीं है कोई इंतजाम -ग्रामीण पूर्व उपसरपंच पांडव सिंह, शिवनंदन सिंह, हीरा सिंह, मुकेश सिंह, विजय सिंह , रौशन सिंह राठौर सहित अन्य ने बताया कि इस केंद्र पर आयुष चिकित्सक डा आलमगीर की ड्यूटि है  चिकित्सक सालभर में मुश्किल से एक या दो बार पहुंचते हैं पिछले कोरोना काल के समय से इस केंद्र पर वैक्सीनेशन काम चल रहा है इसके बावजूद भी कचरा निस्तारण का इंतजाम नहीं है खुले में कचरा फेंकना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्वास्थ मंत्रालय से करने की बात कही है इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह से पूछने पर अनभिज्ञता व्यक्त की है ।

Post a Comment

0 Comments