मेगा शिविर के तहत 24 चिन्हित स्थानों पर नौ सौ लोगों को लगाई गई कोवैक्सीन

मेगा शिविर के तहत 24 चिन्हित स्थानों पर नौ सौ लोगों को लगाई गई कोवैक्सीन

रजौन, बांका: शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्रखंड के 14 इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों एवं 10 अन्य स्थानों पर मेगा शिविर आयोजित कर 15 से 18 वर्ष उम्र के 900 किशोर-किशोरियों के बीच कोवैक्सीन लगाया गया। इस दौरान सभी चिन्हित मेगा शिविरों में 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोर-किशोरियों की काफी भीड़ देखी गई। सर्वाधिक भीड़ रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रहने की वजह से पंजीयन के लिए स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्टॉल लगाए गए थे। जहां खास तौर पर किशोरियों की लंबी कतार देखी गई। वहीं दूसरी ओर शनिवार को बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन, फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर प्रणोपम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन एवं ई-किसान भवन के समीप अवस्थित बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बांस-बल्ला लगाकर सील कर दिया गया है। इस मौके पर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय वार्डन अंजना सिन्हा ने बताया कि पांचो पॉजिटिव संक्रमित बच्चियों को अलग सुरक्षित तरीके से होम आइसोलेट किया गया है। कस्तूरबा की शेष बच्चियां का भी सैंपलिंग कराया गया था। सेंपलिंग में 5 को छोड़कर सभी स्वस्थ एवं नेगेटिव है। मालूम हो रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी, एएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव के शिकार हो चुके हैं। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीका केंद्र पर एएनएम संगीता, लीलू भारती, संध्या, अमिषा, सुमित कुमार, राहुल कुमार पंजीयन के साथ-साथ आधार कार्ड फोटोस्टेट पर मोबाइल नंबर अंकित करते हुए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों एवं अन्य उम्र के लोगों के बीच कोवैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगा रहे थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments