नवादा सहायक थाना ने 250 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर एवं टेंपो को किया जब्त

नवादा सहायक थाना ने 250 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर एवं टेंपो को किया जब्त

रजौन, बांका: बुधवार की देर शाम नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक के समीप तस्करी के ख्याल से टेंपो पर शराब ले जा रहे दो शराब तस्करों को 250 बोतल विदेशी शराब के साथ धर दबोचा गया है। नवादा सहायक थाना में थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां के बयान पर मामला दर्ज की गई है। दर्ज मामले में थाना अध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने बताया है कि संध्या गश्ती के क्रम में विष्णुपुर गांव पहुंचने पर सूचना मिली कि टेंपो पर तस्कर शराब लेकर जा रहा है। वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के उपरांत जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग कोतवाली चौक के समीप टेंपो की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच टेंपो चालक एवं शराब तस्कर भाग रहा था। जिसे खदेड़ कर दुर्गा मंदिर के समीप पकड़ा गया। टेम्पों की तलाशी लेने के क्रम में 246 बोतल इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का एवं चार बोतल 375 एमएल का रॉयल चैलेंज कुल 250 बोतल विदेशी शराब के साथ टेंपो एवं शराब तस्कर झारखंड डुमरी टोला गोड्डा के विजेन्द्र सिंह एवं झारखंड अमवार पड़ैया गोड्डा के ताला बाबू को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। टेंपो एवं शराब को जब्त कर थाना अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं हिरासत में लिए गए दोनों शराब तस्कर को कोरोना जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया जब्त शराब कुल 93 लीटर 750 ग्राम है।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments