दिव्यांशु की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): थाना क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लाख जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी शराब तस्करी का खेल थम नहीं रहा है,बल्कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है खासकर ग्राम पंचायत छत्रहार में शराब का धंधा अधिक फल-फूल रहा है रविवार को शराब तस्करी की विडियो वायरल होते ही प्रशासन सजग हुई प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव सहित अन्य पुलिस बल पहुंचे,और एक दुकान में छापेमारी कर 26 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर पंचानंद झा को गिरफ्तार कर लिया प्रभारी निरंजन यादव ने बताया कि जब्त शराब की सभी बोतल 375 एमएल का है ,जो इंपिरीयल ब्लू का है
छत्रहार में सुबह से लेकर शाम तक दो जिले के शराबियों का होता है जमघट छत्रहार में शाम ढलते ही मुंगेर एवं भागलपुर जिले के शराबियों का जमघट शुरू हो जाता है इस क्रम में रविवार की दोपहर स्कॉर्पियो सवार बांका के अलावे मुंगेर जिले के आदतन शराबी अंग्रेजी शराब खरीदने छत्रहार गांव के एक तस्कर के घर पहुंचे जैसे ही लोग शराब खरीदकर वाहन पर बैठे कि कुछ ग्रामीण युवाओं ने वाहन को घेर लिया यह देख वाहन सवार युवकों ने अंग्रेजी शराब की बोतल को कमर में छिपा लिया युवक से शराब लेने के लिए छीनाझपटी शुरू हो गई अंततः ग्रामीण युवकों के सामने हार मान गए , और शराब की बोतल देना पड़ा वहां पर मौजूद किसी ग्रामीणों ने घटनाक्रम की विडियो बना वायरल कर दिया स्कॉर्पियो सवार से शराब छीनाझपटी का विडियो खूब वायरल हो रही है प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि इस घटना में वायरल विडियो के आधार पर शराब खरीदने वालों की भी पहचान की जा रही है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...