एंटी लिकर छापेमारी दस्ता ने 30 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब किया बरामद, मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुआ फरार

एंटी लिकर छापेमारी दस्ता ने 30 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब किया बरामद, मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुआ फरार

रजौन, बांका : एंटी लिकर छापेमारी दल प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम बामदेव गांव के बिंद टोला के अरुण बिंद के घर से 30 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद किया गया है। मौके का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर अरुण बिंद भाग निकला है। रजौन थाने में सहायक अवर निरीक्षक कुमार मनोज कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने अलग मामले में रजौन थाना कांड संख्या 245/2021 के आरोपित संझा ग्राम निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments