बांका उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, गिट्टी लदी ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 347 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद

बांका उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, गिट्टी लदी ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 347 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद

 रजौन, बांका : रजौन थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर पुनसिया-ओड़हारा मोड़ के समीप रविवार को अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस खेप में 347 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसकी कुल मात्रा 3123 लीटर बताई गई है, वहीं शराब की कीमत 25-30 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार झारखण्ड की ओर से आ रही इस ट्रक को वाहन जांच के क्रम में पुनसिया बाजार के पास एंटी लिकर छापेमारी दल एवं रजौन पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर ट्रक को लेकर भागते बना। पुलिस द्वारा कुछ दूर पीछा करने पर ट्रक को रोककर ड्राइवर सहित अन्य तस्कर मौके पर फरार हो गया। गिट्टी लदी ट्रक को ओड़हारा मोड़ के समीप से जब्त कर रजौन थाना लाई गई जहां ट्रक से गिट्टी अनलोड करने के बाद ट्रक से 347 कॉर्टन विदेशी शराब को उतारा गया। बरामद विदेशी शराब में 100 पाईपर्स ब्रांड की 750 एमएल की चार कॉर्टन, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 750 एमएल की 96 कॉर्टन, ट्रू गोल्ड ब्रांड की 375 एमएल की 107 कॉर्टन तथा इसी ब्रांड की 180 एमएल वाली 140 कॉर्टन शराब बरामद हुई की गई है.
इस छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह कर रहे थे। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, एंटी लीकर टीम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद एवं काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments