एंटी लिकर छापेमारी दस्ता ने 40 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब फुदकीपुर गांव से किया बरामद, मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुआ फरार

एंटी लिकर छापेमारी दस्ता ने 40 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब फुदकीपुर गांव से किया बरामद, मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुआ फरार

रजौन, बांका : एंटी लिकर छापेमारी दल प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम सोमवार की सुबह फुदकीपुर गांव के सुशोधन मांझी के घर से 40 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद किया गया है। मौके का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर सुशोधन भाग निकला है। रजौन थाने में सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के बयान पर मामला दर्ज की गई है। मालूम हो कि रविवार को भी बामदेव बिंद टोला से इसी तरह 30 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने एंटी लिकर दल के सहयोग से जब्त किया था। रविवार को भी मौके का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर अरुण बिंद फरार हो गया था। थाने में सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष बुद्धि पासवान ने बताया कि फुथकी पुर 40 लीटर शराब बरामदगी के मामले में शराब तस्कर सुशोधन मांझी छत पर से कूद कर फरार हो गया। वहीं नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने भी नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत माहुचक गांव से विभास कुमार को शराब के नशे में धुत होकर हो हंगामा खड़ा करने के आरोप में जेल भेजा है। थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने शराबी विभाष कुमार को धोरैया अस्पताल भेजकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अल्कोहल टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट में ब्रेथ एनालाइजर मशीन पर काफी संख्या में शराब का सेवन पाए जाने की स्थिति में सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments