बांका:रविवार देर रात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।जब थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने गस्ती के दौरान एक ट्रक से 1476 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने इस बड़ी सफलता के बारे में बताया कि जब वे रात्रि गस्ती पर थे तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चांदन कटोरिया पक्की सड़क पर गोनोवारी के समीप रामराज लाइन होटल में एक ट्रक खड़ी है जिसपर शराब की बड़ी खेप है। इसी सूचना पर बिना कोई विलम्ब के वे उस होटल पर पहुंच कर सभी खड़ी ट्रक की जांच करने लगा।उसी दौरान एक ट्रक पर कुछ बोरा था।जबकि उसके नीचे शराब की बड़ी खेप लोड थी। उसी जगह से बांका उत्पाद विभाग की टीम को भी सूचना देकर बुलाकर सारी जानकारी दी गयी। उसी समय चालक को भी वही से गिरफ्तार कर दोनों को थाना लाया गया। औऱ उस ट्रक की जांच करने पर बोरे के नीचे 448 पेटी विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जप्त किया गया।जिसकी गिनती करने पर कुल 14376 बोतल जबकि 3960 लीटर शराब बताया जाता है।गिरफ्तार चालक किसन कुमार 35 बर्ष ग्राम स्वामीनगर थाना सदर जिला हरियाणा पंजाब का बताया जाता है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...