धौनी रेलवे संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, 5 सदस्य कमेटी के गठन के साथ कई ट्रेनों के ठहराव की हुई मांग

धौनी रेलवे संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, 5 सदस्य कमेटी के गठन के साथ कई ट्रेनों के ठहराव की हुई मांग

रजौन, बांका : धौनी रेलवे संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को धौनी रेलवे स्टेशन परिसर में संघर्ष समिति अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड स्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर कवि गुरु एक्सप्रेस के साथ साथ गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, देवघर-अगरतल्ला मेल एक्सप्रेस का धौनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संबंधित ट्रेन के ठहराव को लेकर पदाधिकारियों से मिलने जुलने को लेकर 5 सदस्य कमेटी बनाई गई। बैठक में सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, सत्यनारायण सिंह, पूर्व रजौन पंचायत सरपंच पति प्रकाश कुमार पंकज, टिंकू सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, मंदारेश्वर कुमार मंटू, प्रोफेसर सर्वोदय राव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। धौनी रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया धौनी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव होने से रेल विभाग को जहां काफी राजस्व मिलेगा। वहीं धौनी रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन पकड़ने में रजौन, धोरैया, अमरपुर, शंभूगंज प्रखंड के दर्जनों गांव के सफर करने वाले यात्रियों को कम दूरी तय कर रजौन के धौनी रेलवे स्टेशन पहुंचने में काफी सुविधा होगी। इससे रेल विभाग को जहां काफी राजस्व की प्राप्ति के साथ साथ रजौन, धोरैया, अमरपुर, सन्हौला, जगदीशपुर सीमा क्षेत्र के कई गांवों को समय दूरी के कम खर्च में सफर करने में हर तरफ से सुविधा मिलेगी। इसको लेकर धौनी रेलवे संघर्ष समिति काफी सक्रिय दिख रही है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments