बिरनिया लायन्स ने 56 रन से जीता मैच 

बिरनिया लायन्स ने 56 रन से जीता मैच 

 बांका:चांदन उच्च विद्यालय मैदान में सीएसए के तत्वाधान में बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत  कोरिया और बिरनिया लायंस के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया लायंस की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए जिसमें संतोष ने 75 और पंकज ने 40 रनों का योगदान दिया। उमेश को तीन विकेट मिले।जवाबी पारी में कोरिया की टीम 20 वें ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई ।संजय ने 69 रन बनाए और संतोष ने तीन विकेट लिए इस तरह बिरनिया लायंस की टीम 56 रनों से जीत दिला दिया।


मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार आर जी विद्यापीठ , बाराटांड की तरफ से नंदकिशोर वर्णवाल और हीरा लाल प्रकाश यादव द्वारा  संतोष ठाकुर  को दिया गया।इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में निर्णायक कमेंट्री और स्कोरर के रूप में सचिव नीरज सिंहा, उप सचिव नंदकिशोर वर्णवाल ,अंशु मिश्रा ,रौनक सिन्हा ,रंजन, हिमांशु राज, आदित्य और अमन वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments