रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद से संबंधित पहुंचे 5 मामला

रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद से संबंधित पहुंचे 5 मामला

रजौन, बांका: रजौन थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार का आयोजन जनवरी के तीसरे शनिवार को भी किया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बंटवारा आदि से संबंधित पांच मामले आए। जिसमें रजौन भूसिया गांव से प्रियरंजन का घर का जमीन घेराबंदी से संबंधित विवाद, पुनसिया बस्ती से सुहड़ा पोखर पर बसे भूमिहीन परिवार को वासगीत पर्चा मोहनपुर गांव से सुबोध यादव द्वारा निजी हिस्से की जमीन बाय जबरन कब्जा, रजौन से हीरा देवी आदि का मामला आया हुआ था। जनता दरबार में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह, अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास आदि कैंप कर रहे थे। जनता दरबार में उपस्थित खैरा पंचायत के खिड्डी ग्राम निवासी धनंजय प्रसाद सिंह को  पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने पैतृक संपत्ति बंटवारे को लेकर आए हुए दोनों पक्षों को जल्द ही निराकरण कर देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर धनंजय सिंह, निरंजन सिंह सहित अन्य पार्टनर आए हुए थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments