68 जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल

68 जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल

रजौन, बांका : मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को भूसिया, किफायतपुर, रजौन बाजार, चकसफिया व खिड्डी गांव के 68 विकलांग, बुजुर्ग, विधवा एवं निःसहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। भागलपुर भाजपा नेत्री सह समाजसेविका सुनिधि मिश्रा ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंच कर इस कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया। इस मौके पर सुनिधि मिश्रा ने कहा कि कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मानवता के नाते यह गर्म वस्त्र वितरण कर रही हूँ। इस दौरान कंबल पाने वाले लाभार्थी काफी खुश दिखे व इस पुण्य काम के लिए आयोजकों को आशीर्वाद भी दिए। शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने समाज सेविका सुनिधि मिश्रा को डायरी व कलम भेंट किया। जरूरतमंदों के चयन व वितरण में शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह व हेमशंकर कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मणिकांत चौधरी, संजीव कुमार, सुमन राहुल कुमार, सुभाष शर्मा सहयोग कर रहे थे।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments