(गोह ,औरंगाबाद) ।जलजमाव को लेकर राजद नेता सह क्षेत्र संख्या (6) के जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने कहा कि गोह सरकारी अस्पताल तालाब बना हुआ है। अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर ओपीडी सेंटर तक महीनों से जलजमाव है। इसकी सूध ना तो अस्पताल प्रशासन ले रहा है और ना ही क्षेत्रीय प्रशासन। जलजमाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी देने वाला प्रखंड का इकलौता अस्पताल खुद बीमार है। इस बाबत आज मैंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को हालात से अवगत करा दिया हूं। 72 घंटे के अंदर जलनिकासी का इंतजाम नहीं हुआ तो अस्पताल प्रशासन के बदइंतजामी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिकारियों का कोई बहाना काम नहीं करेगा। अस्पताल का काम बेहतर इलाज करना है। लेकिन जब अस्पताल खुद ही बीमार हो जाए तो इलाज कहां और कैसे होगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...