रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद, आपसी बंटवारा आदि से संबंधित पहुंचे 8 मामले

रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद, आपसी बंटवारा आदि से संबंधित पहुंचे 8 मामले

रजौन, बांका : प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनवरी माह के पांचवें एवं अंतिम शनिवार को भी रजौन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बंटवारा आदि से संबंधित आठ मामले आए। जिसमें घरेलू रास्ते से संबंधित पारण सिंह चकसफिया, भागलपुर सुल्तानगंज पैर तिलकपुर के श्रीकांत यादव, रेखा देवी, स्वर्णा देवी रूपसा कित्ता, डोमन मंडल बनगांव, शंभू रजक अमदाहा, गजाधर यादव टेकनी से मामला आया हुआ था। जनता दरबार में पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास ने आवेदनकर्ता को जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन के नहीं रहने की वजह से अगले शनिवार 15 जनवरी को जनता दरबार में दिए गए आवेदन पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। इस कारण कई लोग निराश एवं रोष प्रकट करते हुए वापस घर लौट गए। भू-विभाग से संबंधित आए कई लोगों ने बताया जनता दरबार सिर्फ नाम का रह गया है। आवेदन देने के बाद भी सिर्फ शनिवार को बुलाकर कोई निष्पादन नहीं किया जाता है। अधिकारी सिर्फ टालमटोल कर समस्या को विकराल कर रहा है। जनता दरबार में आए कई लोगों ने बताया कि हम लोग गरीब परिवार से हैं मजदूरी कर खाते पीते हैं। कई शनिवार से जनता दरबार में आ रहे हैं लेकिन यहां कोई सुनने, देखने और निराकरण करने वाला नहीं है। जनता दरबार में सीओ को नहीं रहने की वजह से कई लोग रोष मूड में दिख रहे थे। अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास ने बताया नवादा सहायक थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में रहने की वजह से समय अभाव के कारण रजौन के जनता दरबार में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन को पहुंचने में विलंब हुई है
 रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments