एंटी लिकर छापेमारी टीम दस्ता ने 89 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा

एंटी लिकर छापेमारी टीम दस्ता ने 89 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा

रजौन, बांका : गुरुवार की देर शाम एंटी लिकर छापेमारी टीम दल प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग पुनसिया बाजार के समीप एक ऑटो से इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल का 66 बोतल एवं रॉयल स्टैग 375 एमएल का 23 बोतल कुल 89 बोतल विदेशी शराब ऑटो के साथ तस्कर मनसरपुर भागलपुर के कारगिल उर्फ राजेश यादव को हिरासत में लेते हुए थाना हाजत में बंद कर रखा गया था। जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एक अलग 14 बोतल शराब बरामदगी मामले में चकसफिया गांव के विभीषण कुमार को भी शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मालूम हो गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर एंटी लिकर टीम प्रभारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा चकसफिया गांव के विभीषण कुमार के घर से 14 बोतल लैला कंपनी का 300 एमएल एवं अलग स्थान से लावारिस अवस्था में 70 बोतल लैला कंपनी का ही 300 एमएल का शराब बरामद किया गया था।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments