कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव स्थित थाना में पदास्थापित दफादार सत्यनारायण सिंह के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने उनके घर से लगभग 2 लाख की सम्पत्ति उड़ा लीये। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि शनिवार रात घर के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। रात में अज्ञात चोर चाहरदीवारी को फांदकर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने दफादार एवं उनके छोटे बेटे के कमरे को बाहर से लगा दिया। वहीं घर के अन्य कमरे में रखे चार बक्से को साथ लेकर निकल गए। चोरों ने थोड़ी दूरी पर स्थित पोखर के पास बक्से को तोड़कर, उसमें रखे 30 हजार रुपए नगद एवं सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। जबकि बक्से एवं उसमें रखे कपड़े को पोखर के पास ही छोड़ दिया। सुबह नींद खुलने पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना अनि सत्यजीत कुमार ने सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है..

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...