दो दिवसीय बार्षिक पूजा सम्पन्न

दो दिवसीय बार्षिक पूजा सम्पन्न

 बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा दुबे भयहरणनाथ मंदिर में रविवार से शुरू हुआ बार्षिक पूजन सोमवार के ब्राह्मण भोज औऱ प्रसाद वितरण के साथ देर शाम समाप्त हो गया। इस अवसर पर देर शाम तक ब्राह्मण भोजन के बाद प्रसाद लेने के लिए लोगो की भीड़ देखी गयी। इस दौरान रविवार को सत्यनारायण पूजा के साथ भजन कीर्तन औऱ रात्रि जागरण के दौरान भी भक्तों की लगातार भीड़ बनी रही।समिति की ओर से कोविड के सभी नियम के पालन पर नजर रखी गयीं। इस सारी व्यवस्था के लिए स्थानीय ब्राह्मण के साथ बाहर में रहने वाले सदस्यों द्वारा चंदा भेजा जाता है।इस सारी व्यवस्था का संचालन अध्यक्ष उमेश चन्द्र पांडेय,सचिव जयराम पांडेय,उपेंद्र पांडेय,भानु बाजपेयी,अनिल बाजपेयी,वीरेंद्र पांडेय, सहित सभी ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments