बांका :चांदन प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ एक दिन में 15 सरकारी कर्मचारी की जांच रिपोर्ट संक्रमित होने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ है।और आम लोगो की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गया है।बीडीओ राकेश कुमार की माने तो उनके सभी संक्रमित कर्मी होम आइसोलेशन में रहने के बाबजूद ऑन लाइन जरूरी काम कर रहे है। वैसे प्रखंड में अब संक्रमितों की संख्या दो दर्जन तक पहुंच गई है। इसके बाबजुद सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खुला रखना औऱ सरकारी औऱ गैर सरकारी स्कूल को बंद रखना छोटे छोटे बच्चों पर खतरा लाना है। वही सप्ताह में दो दिन लगने वाला साप्ताहिक हाट भी उसी पूरी पुरानी जगह पर भीड़भाड़ के लगाने पर कोई रोक नही लगने पर यह बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।पिछले बार इस हाट को उच्च विद्यालय मैदान में लगाने का आदेश हुआ था। जहां काफी जगह होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन हो जाता था।इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने जो खुद संक्रमित है उन्होंने मोबाइल पर बताया कि जिला से आदेश आते ही हाट को बंद कर दिया जाएगा या पूर्व की तरह उच्च विद्यालय मैदान में लाया जाएगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...