राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड अंचल कर्मियों सहित नए मतदाताओं को दिलाया गया शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड अंचल कर्मियों सहित नए मतदाताओं को दिलाया गया शपथ

रजौन, बांका : 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को आईटी भवन के प्रांगण परिसर में प्रखंड अंचल सहित सभी सरकारी कर्मियों, नए एवं पुराने मतदाताओं को शपथ बीडीओ राजकुमार पंडित ने दिलाया है। इस मौके पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, प्रखंड लोहिया कोऑर्डिनेटर नेहा झा, प्रखंड नाजिर अनिल कुमार, अंचल नाजिर ऋषिकेश कुमार, प्रखंड प्रधान सहायक मोहम्मद हसनैन फारुकी, आरटीपीएस सहायक विकास कुमार, नीतीश कुमार, सिंकी कुमारी, रघुनंदन कुमार, रेनू कुमारी, निर्वाचन कार्य में लगे जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, सुबोध कुमार, राजेश मंडल, श्रीकांत कुमार, कौशल किशोर के अलावे बीएलओ, नए एवं पुराने मतदाता आदि ने शपथ लिया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर शपथ के क्रम में सभी को मतदाता बनने पर हमें है गर्व वोट देने को हम हैं तैयार स्लोगन से संबंधित सभी को बिल्ला लगवाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम के बाद बीएलओ को आम लोकसभा चुनाव 2024 स्वच्छ मतदाता सूची की तैयारी को लेकर जिन मतदाताओं का एक स्थान से दो स्थानों पर मतदाता सूची में फोटोयुक्त नाम अंकित रहने को लेकर पीएसई  प्रपत्र उपलब्ध कराया गया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धोरैया विधानसभा क्षेत्र में करीब 14 हजार मतदाताओं का नाम फोटोयुक्त एक स्थान से दो मतदान केंद्रों पर रहने से संबंधित प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसमें से सिर्फ रजौन प्रखंड में करीब नौ हजार मतदाताओं का फोटो युक्त नाम दो-दो मतदान केंद्रों पर पाया गया है। ऐसे मतदाताओं का बीएलओ को लोकसभा स्वच्छ मतदाता सूची तैयारी करने को लेकर चेक करते हुए कंप्यूटरीकृत प्रपत्र 7 भरकर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहां गया है। बीडीओ राजकुमार पंडित के हवाले से जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी ने बताया है जिन मतदाताओं का एक स्थान से दो स्थान पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम अंकित है। वैसे मतदाताओं का पीएसई के तहत बीएलओ को चेक करते हुए कंप्यूटरीकृत प्रपत्र 7 भरकर नाम हटाने के लिए कहा गया है। मालूम हो रजौन प्रखंड में वर्तमान में 159 मतदान केंद्र पर 159 बीएलओ कार्य कर रहे हैं।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments