हरित रजौन ने मदद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गरीब निःसहायों के बीच बांटे कम्बल

हरित रजौन ने मदद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गरीब निःसहायों के बीच बांटे कम्बल

रजौन, बांका : बढ़ती ठंड को देखते हुए हरित रजौन के सदस्यों ने मदद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को देर संध्या रजौन प्रखण्ड के बामदेव गांव में घूम-घूम कर दो दर्जन से अधिक दिव्यांग, बीमार और निःसहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। मालूम हो कि हरित रजौन के सदस्यों ने विगत 26 दिसम्बर दिन रविवार को किफायतपुर और 28 दिसम्बर दिन मंगलवार को पड़घड़ी गांव में भी जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया था। बता दें कि सोमवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर हरित रजौन के सुमित कुमार उर्फ बब्बू, सुमन कुमार सिंह, शरद शंकर, भानू भारती, सूरज कुमार, कन्हैया लाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments