सरकारी जमीन अतिक्रमण के शिकायत पर एसडीएम पहुंची पुनसिया, स्थिति से हुई अवगत

सरकारी जमीन अतिक्रमण के शिकायत पर एसडीएम पहुंची पुनसिया, स्थिति से हुई अवगत

रजौन, बांका : पुनसिया बाजार के कई सरकारी जमीन का पूर्व जिला पार्षद द्वारा कथित रूप से अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत पर शुक्रवार को बांका की एसडीएम डॉ. प्रीति पुनसिया बाजार पहुंची और स्थिति से अवगत हुई। बता दें कि पुनसिया बाजार एवं आसपास क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने बांका के डीएम को शिकायत पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि पुनसिया बाजार के बिस्कोमान की जमीन सहित सोहरा पोखर एवं भवासन पोखर आदि की जमीन पर वर्षों से पूर्व जिला पार्षद रणवीर यादव एवं उनके परिवार के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पूर्व जिला पार्षद द्वारा सरकारी जमीन का जगह-जगह अतिक्रमण करने का यह मुद्दा तब गरमाना शुरू हुआ, जब इस पंचायत चुनाव में रजौन दक्षिणी क्षेत्र से जिला पार्षद के चुनाव में उनकी पराजय हुई और अपनी हार से बौखलाए जिला पार्षद ने पुनसिया कैथा बैंगा टोला के कैलाश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों को बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पिछले 11 नवंबर को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग को पुनसिया बाजार में ही घंटों जाम कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि चुनाव में वोट नहीं देने का आरोप लगाकर जिला पार्षद ने उनकी पिटाई कर दी थी। इस मामले की रजौन थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इधर इसके बाद एक गुट के लोगों ने बांका के डीएम को उक्त पूर्व जिला पार्षद द्वारा जगह-जगह सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिए जाने का आरोप लगाकर अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। डीएम के निर्देश पर बांका की एसडीएम डॉ. प्रीति ने शुक्रवार को पुनसिया बाजार पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान उनके साथ रजौन केसियो मोहम्मद मोइनुद्दीन के अलावे राजस्व कर्मचारी सहित पुलिस बल भी मौजूद थी। एसडीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित करें और रिपोर्ट दें जिससे अग्रतर कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments