भारी वाहन के चपेट में आने से उपरामा गांव के वृद्ध बुरी तरह से जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर

भारी वाहन के चपेट में आने से उपरामा गांव के वृद्ध बुरी तरह से जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर

रजौन, बांका : रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे मुख्य सड़क मार्ग में रजौन बाजार-कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क दुर्घटना में उपरामा गांव के जगदीश शर्मा (65 वर्ष) लोहे सहित अन्य उपकरण से लदी भारी वाहन के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी जगदीश शर्मा को मौके पर उपस्थित राजद नेता प्रियरंजन, नंदू यादव आदि ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार, डॉ. संजय कुमार ने अपने जीएनएम एवं एएनएम आदि के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी जगदीश शर्मा को माथे पर गहरी जख्म था। बताया जा रहा है जख्मी जगदीश शर्मा साइकिल से अपना गांव उपरामा जा रहा था। थाने को सूचना मिलने के साथ ही मौके पर अवर निरीक्षक गणेश कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल से लेकर सीएचसी में कैंप कर रहे थे। वहीं भारी वाहन को रजौन थाना पुलिस ने जब्त कर खाना अभिरक्षा में रखवा लिया गया है। मौके पर उपस्थित कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी वाहन का अचानक टायर भ्रष्ट कर जाने की वजह से जगदीश शर्मा चपेट में आने से जख्मी हुई है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments