फ्रंट लाइन वर्कर को आज से लगेगा बूस्टर डोज

फ्रंट लाइन वर्कर को आज से लगेगा बूस्टर डोज

रजौन, बांका: केंद्र राज्य एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में फ्रंट लाइन वर्करों को 10 जनवरी सोमवार से बूस्टर डोज लगना प्रारंभ हो जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया बूस्टर डोज प्रथम दिन फ्रंटलाइन वर्करों में से स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, प्रखंड अंचल सहित अन्य सरकारी कर्मियों एवं शिक्षकों आदि को शामिल किया गया है। 10 जनवरी सोमवार को फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज देने के लिए प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रजौन थाना परिसर तथा इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में बूस्टर डोज के लिए शिविर लगाया जा रहा है। बूस्टर डोज उन्हीं फ्रंट लाइन वर्करों को लगाया जाएगा जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज पहले ले चुका है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments