रजौन, बांका : सोमवार 31 जनवरी 2022 को रजौन बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के साथ-साथ प्रखण्ड क्षेत्र तीन शारीरिक शिक्षक एवं एक पूर्व प्रभारी प्राधानाचार्य भी सेवानिवृत्त हुए। सोमवार 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजावर के शारीरिक शिक्षक कृष्णनंदन शर्मा, कन्या मध्य विद्यालय ओड़हारा के शारिरिक शिक्षक वीरेंद्र यादव, प्रोन्नत मध्य विद्यालय असौता के शारीरिक शिक्षक आतिश प्रसाद सिंह एवं मध्य विद्यालय कठचातर-लीलातरी के पूर्व प्रभारी प्राधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह शामिल हैं। सेवानिवृत्त पर सभी शिक्षकों को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र के साथ भावभीनी विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को बीआरपी संजय कुमार झा, साधन शिक्षक बिनय प्रसाद, लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, डाटा ऑपरेटर चांदनी कुमारी, शैलेश कुमार, नवीन चन्द्र झा सहित अन्य शिक्षकों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी कड़ी में मध्य विद्यालय कठचातर-लीलातरी के पूर्व प्रभारी प्राध्यानध्यापक जयप्रकाश सिंह का भी विदाई समारोह आयोजन किया गया। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस विदाई समारोह में सिर्फ विद्यालय परिवार के लोग तथा कुछ ही ग्रामीणों को सम्मिलित किया गया था। बता दें जयप्रकाश सिंह ने पांच वर्ष कठचातर-लीलातरी मध्य विद्यालय में अपना योगदान दिया। बताया जाता है कि अच्छे व्यक्तित्व के धनी जयप्रकाश सिंह का सभी छात्र-छात्राओं के साथ बहुत ही मीठा संबंध था। मिलनसार स्वभाव के होने के कारण उनका संबंध पूरा गांव के साथ जुड़ गया था। उनके प्रभारी रहने के कार्यकाल में गरीब से गरीब बच्चों को उन्होंने विद्यालय से संबंधित सभी तरह के सहयोग प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान विद्यालय प्रभारी रमन कुमार के द्वारा की गई। इस दौरान विद्यालय के भू-दाता उमाकांत राव ने सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश सिंह को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि इनकी सेवा विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के लिए चिर स्मरणीय रहेगी तथा इनके कार्यकाल के दौरान इनकी शिक्षा शैली छात्र-छात्राओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। इस दौरान सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश को बुके तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके साथ बिताए लम्हों को याद कर सभी काफी भावुक हुए। इस दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद सिंह, जयशंकर कुमार , कृष्णा कुमारी, सुबोध कुमार, ग्रामीण सीताराम सिंह, सुजीत कुमार राव, संत कुमार सिंह, पीयूष कुमार सहित अन्य शिक्षाविद, प्रबुद्ध जन एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक आदि उपस्थित थे। मालूम हो प्रखंड शारीरिक शिक्षक का नियोजन तत्कालीन प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई अध्यक्ष सह प्रमुख रूबी कुमारी, बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई सचिव गुरुदेव प्रसाद गुप्ता द्वारा पत्रांक 547 दिनांक 27 अगस्त 2019 के आलोक में रजौन प्रखंड में 28 में से 26 प्रखंड शारीरिक शिक्षक का नियोजन होना था। जिसमें 26 में से 25 सारिक शिक्षकों की नियोजन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में की गई थी। इन 25 शारीरिक शिक्षकों को नियोजन की तिथि से लेकर आज तक एक भी माह का वेतन नसीब नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2022 से लेकर पूर्व तक में रजौन प्रखंड के 25 शारीरिक शिक्षकों में से आधे दर्जन से अधिक शारीरिक शिक्षक बिना वेतन पाए सेवा निवृत्त हो चुके हैं। इसको लेकर सेवानिवृत्त हो रहे शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि इस संबंध में बांका डीएम तक गुहार वेतन के बारे में लगाई जा चुकी है। इसके बाद भी शारीरिक शिक्षकों के साथ कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं लेने की वजह से प्रखंड शारीरिक शिक्षक बिना वेतन पाए ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत्त करते जा रहे हैं। इसको लेकर शारीरिक शिक्षकों में काफी मायूसी एवं शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी गई।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...