रजौन, बांका : वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पीपीसी को लेकर सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास जीपीडीपी तैयार किए जाने को लेकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि के लिए प्रखंड के पंचायत मुख्यालयों पर आम सभा का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को नूतन वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर परघड़ी-लकड़ा पंचायत मुख्यालय लकड़ा पंचायत भवन परिसर में नवनिर्वाचित मुखिया चंदा रानी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। आम सभा के क्रम में पंचायत के सभी गांव टोले से करीब 105 योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया चंदा रानी ने बताया आम सभा में प्राप्त सबकी योजना सबकी विकास से संबंधित आवेदनों पर अनुमोदन 25 जनवरी के दूसरी आमसभा में पारित कराया जाएगा। मुखिया चंदा रानी ने पंचायत वासियों को नूतन वर्ष 2022 के आगमन को लेकर ढेर सारी बधाइयां मंगल कामना के साथ ही साथ बढ़ते ठंड एवं कोरोना काल को देखते हुए पंचायत वासियों को घर में रहने, जरूरत पड़ने पर बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने, दो गज का दूरी बराबर ख्याल रखने, सेनीटाइज एवं हाथ की सफाई बराबर करते रहने आदि की सलाह दी है। पंचायत के मुखिया ने बताया जान है तो जहान है। पंचायत वासियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विधवा, दिव्यांग, लक्ष्मी बाई, अपाहिज कुष्ठ अभी पेंशनरों का पंचायत मुख्यालय लकड़ा परिसर में 5 जनवरी बुधवार से किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर लकड़ा पंचायत भवन परिसर पहुंचकर जीवन प्रमाणीकरण करा लेने के लिए कहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को आधार कार्ड का छाया प्रति मोबाइल नंबर, पेंसन स्वीकृति संबंधित प्रमाण पत्र आदि साथ लाने के लिए कहा गया है। आम सभा में पूर्व मुखिया मनोज सिंह, पंचायत की नवनिर्वाचित उप मुखिया विनीता देवी, पंचायत सचिव बाल कृष्ण यादव, पंचायत रोजगार सेवक विभूति कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार पंडित, मिथिलेश कुमार, वार्ड सदस्य अवधेश यादव, पिंकी देवी, कृष्णा देवी, जय नंद सिंह, बुद्धदेव दास, सोनी कुमारी, महेंद्र मंडल, प्रदीप दास, पिंकू उर्फ पंकज कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, अजय कुमार सिंह, साजन कुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में पंचायत के वार्ड सदस्य एवं पंचायत वासी उपस्थित थे।
रिपोरी:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...